Macronews

The information your need

देव प्रखंड के तीन पंचायत का आया पैक्स अध्यक्ष का परिणाम, देखें कौन जीता और कौन हारा

देव।

देव में पहले चरण में हुए मतगणना में बरांडा रामपुर पंचायत से बसंत सिंह को 1130 मत प्राप्त हुआ। उनके निकटतम प्रतिबंधी अरविंद सिंह को 889 मत प्राप्त हुआ इस प्रकार 241 वोट से बसंत सिंह चुनाव जीत गएं। जबकि एरौरा पैक्स से राजेश कुमार यादव को 1036 मत प्राप्त हुआ और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी गोपी सिंह को 751 मत प्राप्त हुए इस प्रकार 285 वोट से राजेश कुमार यादव चुनाव जीत गएं। बेढ़ना पंचायत में अनिता देवी को 796 मत प्राप्त हुआ जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी नंदकिशोर को 482 मत प्राप्त हुआ। इस प्रकार अनिता देवी ने 314 वोट से चुनाव जीत लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *