चितरंजन कुमार।
देव प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी इलाके में स्थित भंडारी खेल मैदान जो पहाड़ के किनारे बसा हुआ है। उसी मैदान पर भंडारी तूफान टीम के द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन रविवार को किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक आनंद शंकर सिंह ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।
मैच को शुरुआत विधायक आनन्द शंकर ने फीता काट कर एवं फुटबॉल को कीक मर कर किया। पहला मैच आनंदपुरा एवं मदनपुर के बीच खेला गया।
इस दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विधायक आनंद शंकर सिंह ने खिलाड़ियों के हौसला को अफजाई किया। साथ ही उन्होंने खेल को कैरियर के रूप में अपनाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक एवं बौद्धिक क्षमता का भी वृद्धि होता है। खेल जीवन में महत्वपूर्ण अंग है। इस दौरान दुलारे पंचायत मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष बिजेंद्र कुमार यादव ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद बहुत जरूरी है।
टूर्नामेंट के आयोजन होने से ग्रामीण क्षेत्र की खिलाड़ियों को प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान होता है। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने व अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामना दी। समाजसेवी सतेंद्र यादव ने कहा कि खेल से हमें प्रेरणा, साहस, अनुशासन और एकाग्रता मिलती है। खेल एक शारीरिक क्रिया है जो विशेष तरीके और शैली से की जाती है और सभी के उसी के अनुसार खेलों के नाम भी होते हैं।
इस अवसर पर समाजसेवी सतेंद्र यादव, एरोरा पंचायत मुखिया निरंजन साव, हसौली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बीरेंद्र यादव , कमिटी अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित कई अन्य मौजूद रहे।











Leave a Reply