पटना।
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर सुरेश पासवान के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने बिहार के राज्यपाल से मुलाकात कर राज्यस्तरीय समस्याओं से अवगत करवाया है। इस शिष्टमंडल में अंजू कुमारी बौद्ध एवं दीपक कुमार के साथ बिहार के महामहिम राज्यपाल महोदय जनाब आरिफ़ मोहम्मद ख़ान साहब से एक औपचारिक मुलाक़ात कर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ कुछ राज्यस्तरीय समस्याओं से अवगत कराया।
1)उच्च शिक्षा से सम्बंधित मगध विश्वविद्यालय अंतर्गत संबंधता प्राप्त करीब चालीस महाविद्यालयों को सत्र 2024-28 के लिए सीनेट की बैठक नहीं होने से एफलीएसन नहीं मिल सका जिस कारण 40 डिग्री कॉलेजों में लाखों छात्र छात्राओं का नामांकन नहीं हो सका जो उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है ।चूँकि सीनेट की बैठक माननीय राज्यपाल महोदय की अध्यक्षता में होना था।मगध विश्वविद्यालय से बैठक हेतु प्रस्ताव जुलाई 2024 में ही भेजा जा चुका था लेकिन तत्कालीन माननीय राज्यपाल महोदय छह महीनों से ज़्यादा समय बीत जाने के बाद भी बैठक के लिए तिथि नहीं निर्धारित कर सके। इस सवाल को बहुत ही गंभीरतापूर्वक लेते हुए महामहिम वर्तमान राज्यपाल महोदय ने तुरंत मगध विश्वविद्यालय को निर्णय दिया कि पूर्व की भाँति सीनेट की बैठक कुलपति महोदय के अध्यक्षता में करते हुए हैं जल्द से जल्द संबंधन हेतु प्रस्ताव बिहार सरकार को भेजा जाए।ताकि जल्द से जल्द संबंधित महाविद्यालयों को संबंधन मिल सके।
2)बिहार पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों का नेचर ऑफ़ ड्यूटी एक समान होता है,इमरजेंसी ड्यूटी के दौरान उन्हें निर्धारित छुटियाँ भी रद्द कर दी जाती है यानी छुट्टी में भी उन्हें सेवा देना पड़ता है। बिहार सरकार ने पुलिस कर्मियों को 12 महीने की बजाय 13 महीने का सालाना वेतन देती है।पूर्व मंत्री सुरेश पासवान के द्वारा आग्रह किया गया कि स्वास्थ्यकर्मियों को भी पुलिस कर्मियों की तरह 12 महीने के बदले 13 महीने का वेतन का लाभ मिलना चाहिए। इसके लिए सरकार को उचित दिशा निर्देश देने की कृपा की जाए,महामहिम इस सवाल को भी गंभीरतापूर्वक लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव के साथ वार्ता कर समस्या का समाधान निकालने का भरोसा दिया। ऊपर वर्नाीत दोनों विषयों पर बहुत ही सकारात्मक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता करने हेतु राज्यपाल के प्रति आभार व्यक्त किया हैं।











Leave a Reply