चितरंजन कुमार दाउदनगर (औरंगाबाद)
जगदेव विचार मंच के तत्वावधान में दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय के भखरुआं मोड़ पर नाटककार दया प्रकाश सिंहा का पुतला फूंक कर जगदेव विचार मंच के सदस्यों ने आक्रोश जताया और दया प्रकाश सिंहा द्वारा सम्राट अशोक पर अपमानजनक टिप्पणी करने पर आक्रोश जताया. जगदेव विचार मंच के सदस्य बाजार समिति गेट से नारेबाजी करते हुये भखरुआं मोड़ चौक तक पहुंचे, जहां पर पुतला फूंक कर आक्रोश जताया. इसके माध्यम से सरकार द्वारा दिये गये अवार्ड को वापस लेने और उन पर देशद्रोह का मुकदमा करने की मांग की गयी. वक्ताओं ने कहा कि सम्राट अशोक ने देश का नाम पूरे विश्व में फैलाया .वे चक्रवर्ती सम्राट के नाम से जाने जाते हैं. सम्राट अशोक ही देश के महान शासक थे. उनकी तुलना औरंगजेब से किया जाना दुखद है. सरकार को दया प्रकाश पर मुकदमा करते हुये उन्हें गिरफ्तार करना चाहिये.मौके पर अजय कुशवाहा, योगेंद्र कुमार वर्मा ,विकास कुशवाहा, विपिन कुमार , सुनील कुमार उर्फ मुन्ना कुशवाहा ,रवि मल्होत्रा, सुदर्शन बौद्ध, राजेंद्र सिंह, ख्याली राम ,श्याम देव निराला ,हृदयानंद भारती ,रंजीत कुमार ,शिवमणि कुमार ,अमरेश कुमार ,द्वारिका प्रसाद सत्येंद्र कुशवाहा, बसंत कुमार,अमरेश कुमार, अंकित कुशवाहा, हरेश कुशवाहा, रवि कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे.









Leave a Reply