चितरंजन कुमार (औरंगाबाद)
जदयू नेता योगेंद्र कुमार वर्मा शनिवार को विधिवत बसपा में शामिल हो गये.उन्होंने दाउदनगर गोह गया रोड स्थित एक होटल में इसकी विधिवत घोषणा की. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी वे बसपा में थे और 21 वर्षों के बाद पुनः बसपा में शामिल हो रहे हैं .30 नवंबर को ही पटना में पूर्व मंत्री धर्मवीर यादव के समक्ष बसपा की सदस्यता ग्रहण की है. कहा गया कि 24 जनवरी को ओबरा प्रखंड मुख्यालय में बसपा के तत्वावधान में कर्पूरी जयंती मनायी जानी है, जिसमें प्रत्येक पंचायत कार्यकर्ता भाग लेंगे. बसपा को मजबूत कर गरीबों पिछड़ों को सम्मान देना एकमात्र उद्देश्य है .इस अवसर पर हृदयानंद भारती,एखलाख खां, सुदर्शन बौद्ध, चंद्रमा कुमार, श्याम देव निराला ,राजेंद्र सिंह ,उमेश शर्मा प्रमोद कुमार ,ख्याली राम, कमलेश राम, जगदीश राम ,उपेंद्र राम आदि मौजूद रहे.










Leave a Reply