Macronews

The information your need

कुशहा रानीगंज के बीच मे नहर पर इलेक्ट्रिक हीटर लदा पिकप पलटा,हीटर लूट ले गयें लोग

 

मदनपुर थाना क्षेत्र के कुशहा रानीगंज के बीच नहर पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर पिकप की टायर फट जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई।दुर्घटना में चालक सुरक्षित बताया जा रहा है। चालक रंजीत कुमार ने बताया कि बोकारो चास औरंगाबाद इलेक्ट्रिक हीटर याद करें जा रहे थे इसी क्रम में कुशहा रानीगंज के बीच नेशनल हाईवे 2 पर नहर के पास टायर फट गई।टायर फटने से पिक अप अनियंत्रित हो गया और अनियंत्रित होकर बीच रोड पर ही पलट गई।रोड़ पर पिकप पलटने से एक तरफ की रोड पर पूरी तरह से आवागमन बाधित हो गया है घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन आ गई है।चालक रंजीत कुमार ने बताया कि उसे पहले कि हम गाड़ी से निकलते आसपास के लोगों ने हीटर को ले गयें।रोड पर रिटर्न गिरने से पूरी तरह से सारा हीटर क्षतिग्रस्त हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *