मदनपुर प्रखंड के अटल बिगहा में 24 घंटा अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जानकारी देते हुए मुखिया प्रतिनिधि रामानंद रविदास और पूर्व पंचायत समिति प्रत्याशी जसपाल सिंह यादव ने बताया की बीते कई वर्षों से अखंड कीर्तन का आयोजन किसी कारण बस नहीं किया जा रहा था। तत्पश्चात इस वर्ष महाशिवरात्रि के दिन विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद 24 घंटा का अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया। इस अखंड कीर्तन में महिलाओं ने खास करके अपनी सहभागिता निभाई और घंटों अखंड कीर्तन में फेरी लगाकर अखंड कीर्तन को समापन कराने में सहयोग किया।इस दौरान श्रोता रविन्द्र शर्मा,मुखिया प्रतिनिधी रामानंद रविदास,ग्रमीण अशोक सिंह,पूर्व पँचायत समिति प्रत्याशी जसपाल यादव,पूर्व उप मुखिया सरोज कुमार, संजीत पासवान,मिंटू सिंह,गौतम सिंह,अशोक यादव,मनोज यादव,लालदेव यादव,अनिल पासवान,सत्यनारायण पासवान सहित समस्त अटल बिगहा के ग्रामीणों ने सहभागिता निभाई।










Leave a Reply