Macronews

The information your need

औरंगाबाद में बज्रपात से तीन की मौत

औरंगाबाद: जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के टाल पंचायत अंतर्गत बाघाकोल गाँव के बाहर अचानक तेज बारिश होते समय वज्रपात गिरने से दो लोग चपेट में आ गए। जिसके कारण घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी। मृतक हसपुरा थाना क्षेत्र के बाघाकोल गांव निवासी चौकीदार लखन यादव के 28 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार एवं उदयभान चक गांव के प्रकाश चौधरी था।

प्राप्त जानकारी अनुसार दोनों युवक शाम के समय में खेत की तरफ बधार में टहल रहे थे तभी अचानक गरज के साथ बारिश हुई। तेज बारिश होते ही दोनों आसपास के पेड़ के नीचे जाकर छिप गए। लेकिन शायद उन लोगों को यह पता नहीं था कि पेड़ के नीचे छुपना मेरे लिए खतरा बन सकता है। उसी दरमियान अचानक बिजली कड़की और ठनका गिरा। जिसके चपेट में आकर दोनों की मौत हो गई।

अचानक ठनका से दोनों युवकों की मौत के बाद ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। आनन फानन में ग्रामीण इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी। सूचना मिलते ही हसपुरा थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया।

सदर अस्पताल औरंगाबाद में पोस्टमार्टम की कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौप दिया गया। मृतक के परिजन आपदा राहत के तहत सरकार से मुआवजे की मांग की है। घटना के बाद दोनो मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है तो वही गांव में मातम पसरा हुआ है।

वज्रपात से एक युवती की मौत, जंगल मे जलावन के लिए गयी थी लौटते समय वज्रपात के चपेट में आयी

औरंगाबाद: ढिबरा थाना क्षेत्र के छुछिया गांव में वज्रपात से एक युवती की मौत हो गयी। मृतक थाना क्षेत्र के दुलारे पंचायत अंतर्गत छुछिया गांव के चाना भुइयां के 18 वर्षीय पुत्री जितनी कुमारी थी। मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया।

प्राप्त जानकारी अनुसार जितनी अपने गांव छुछिया से जंगल तरफ जलावन के लिए गयी हुई थी। शाम में जलावन लेकर लौट रही थी। तभी अचानक गरज के साथ तेज वर्ष हुआ और ठनका गिरा। ठनके के झटका में आकर जितनी बेहोश हो गयी।

आनन फानन में साथ मे मौजूद लोग लोग घर लाये। परिजन जितनी को बिहार के निकटवर्ती राज्य झारखण्ड के हरिहरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुँचे जहां चिकित्सकों में मृत घोषित कर दिया।

वहीं इस घटना की सूचना पाकर मौके पर स्थानीय थाना ढिबरा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार अपने दल बल के साथ पहुचे और बताया कि वज्रपात से किशोरी की मौत हो गयी। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया। मौत के बाद युवती के परिजनों में शोक व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *