रामकुमार नबीनगर-
औरंगाबाद:-जिले के नबीनगर प्रखंड अंतर्गत नैशनल स्टूडेंट अकादमी टण्डवा में आज शिक्षक दिवस के अवसर पर केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया गया।इस मौके पर नैशनल स्टूडेंट अकादमी के प्रधानाचार्य राहुल तिवारी ने अकादमी के विद्यार्थी को बताया कि भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
शिक्षक दिवस के दिन हम हमारी जिंदगी में शिक्षकों के योगदान को याद करते हैं। एक छात्र के जीवन को सवारने और आकार देने में शिक्षक की सबसे बड़ी भूमिका होती है। शिक्षक दिवस भारत रत्न से सम्मानित स्वतंत्र भारत के पहले उप-राष्ट्रपति और देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के दिन मनाया जाता है। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर को 1888 में हुआ था।
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक उत्कृष्ट शिक्षक थे। इस मौके पर उपस्थित प्रधानाचार्य राहुल तिवारी, उप प्रधानाचार्य कमलेश पाठक, शिक्षक अरमान अंसारी, हेमंत कुमार, विवेक पाठक, विवेक कुमार वर्मा, शिक्षिका सृष्टि कुमारी, हिना प्रवीन।










Leave a Reply