पप्पू रफिगंज-
कासमा थाना क्षेत्र के खैरा मनोरथ गांव के पास पेड़ से लटका अज्ञात शव की पहचान सलैया थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव के उमेश दास के 40 वर्षीय पुत्र विजय दास के रूप में हुई।मृतक की पत्नी तेतरी देवी कासमा थाना पहुंची और शव की पहचान किया।पत्नी के अनुसार विजय दास राजमिस्त्री का काम करता था।सोमवार को सुबह घर से काम करने के लिए निकले इसके बाद वापस नहीं आये।पेड़ से शव बरामद किए जाने की सूचना पर कासमा थाना पहुँचे और पहचान हुई।थानाध्यक्ष राजगृही प्रसाद ने बताया कि कागजी करवाई के बाद मृतक विजय दास का शव पत्नी तेतरी देवी को अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द कर दिया गया।










Leave a Reply