Macronews

The information your need

रफिगंज में रेलवे पुलिस ने अवैध ई टिकट विक्रेता का किया भंडाफोड़।

रफिगंज-

पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेलखंड के रफीगंज आरपीएफ (RPF) द्वारा अवैध ई टिकट विक्रेता का भंडाफोड़ किया है।रफीगंज आरपीएफ इंस्पेक्टर वीके सिंह ने बताया कि रफीगंज शहर के राजाबगीचा निवासी मुस्कान ट्रेवल्स से 5 लाख रुपये का ई टिकट बरामद किया गया है। जो कि फर्जी I’d IRCTC पर बनाकर टिकट का लेनदेन करते थे। जिसमें दुकान संचालक कसमा थाना क्षेत्र के नाराईच गांव निवासी मोहम्मद सम्दानी के पुत्र मोहम्मद सिकंदर को गिरफ्तार किया गया है,रफीगंज थाना के सामने स्थित पंकज सर्विस सेंटर से ₹1 लाख का अवैध ई टिकट बरामद किया गया है। जिसमें दुकानदार संचालक मोहम्मद मुमताज को गिरफ्तार किया गया है ।वहीं रजोई बाजार से फैज कैफे सेंटर से दुकान संचालक मुस्फिल थाना क्षेत्र के वैसैनी गांव निवासी सत्तार मियां के पुत्र मोहम्मद अकरम आलम को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से ₹20 हजार का अवैध टिकट बरामद किया गया है। सभी गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से लैपटॉप सीपीयू माउस कीबोर्ड सहित अन्य चीजें बरामद की गई है। सभी को टिकट की कला बाजरी को लेकर रेलवे अधिनियम धारा 143 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *