Macronews

The information your need

मदार नदी से दो दिन बाद बरामद हुआ किशोरी शव।

मदार नदी से किशोरी का शव बरामद, करमा पूजा के लिए नहाए खाए के दिन नाला पर नहाने के दौरान तेज बहाव में बह गई, दो दिन बाद बरामद हुआ शव

औरंगाबाद-

औरंगाबाद, रफीगंज प्रखंड के कजपा पंचायत अंतर्गत सैफगंज स्थित मदार नदी से एक किशोरी का शव बरामद हुआ है। मृतक किशोरी फेसर थाना क्षेत्र के परसडीह पंचायत के सिमरी गांव के अवध पाल के तरह वर्षीय पुत्री प्रमिला कुमारी थी।प्राप्त जानकारी अनुसार प्रमिला भाइयों का त्योहार करमा पूजा करने के लिए मंगलवार को नहाए खाए के दिन गांव के ही नाला पर महिलाओं के साथ नहाने गई थी। नहाने के दौरान प्रमिला गहरे पानी के बीच चली गई। पानी का बहाव काफी ज्यादा तेज होने के कारण वह बहने लगी। प्रमिला को बहते देख गहरा पानी होने के कारण महिलाएं उसे बचा नहीं पाई।

आनन-फानन में महिलाएं घर के परिजनों को सूचना दी। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। पानी के तेज बहाव के साथ प्रमिला काफी दूर तक चली गई थी। जिसके कारण परिजनों को पता नहीं चल सका। लेकिन परिजन इधर-उधर काफी खोजबीन की। इसके बाद स्थानीय मल्लाह से उसका खोजबीन कराया गया। लेकिन पता नहीं चल सका।

गुरुवार की सुबह सैफगंज स्थित मदार नदी से मृत अवस्था में प्रमिला का शव बरामद हुआ। घटना के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है।

औरंगाबाद विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह जिला पार्षद अनिल यादव ने बताया कि यह काफी हताहत करने वाली घटना है। मैं इस शोकाकुल परिवार के साथ हर मुश्किलों में साथ हूं। इस सम्बंध में जिला पदाधिकारी से बात कर आपदा राहत के तहत मुआवजा दिलवाने का मांग करूंगा। क्योंकि यह काफी गरीब परिवार है और किसी तरह से जीविकोपार्जन कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है।

 

इसे भी पढ़े ।

लोहरसी गांव में छत पर खेलते समय एक साथ तीन बच्चे गिरे, हालत गंभीर

अंकिता हत्या कांड पर मदनपुर में आयोजित हुई आक्रोश सभा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *