Macronews

The information your need

मदनपुर और देव में  बिजली उपभोक्ताओं की अनेक समस्याओं के त्वरित निराकरण

 

विद्युत सेक्शन मदनपुर और देव में  बिजली उपभोक्ताओं की अनेक समस्याओं के त्वरित निराकरण एवं बकाया बिलों को जमा करने की सुविधा देने के लिए शनिवार को शिविर का आयोजन किया जायेगा। जानकारी देते हुए सहायक विद्युत अभियंता शिव रतन लाल ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के बिलों में गड़बड़ी है अथवा जिनके मीटर खराब हैं या कंप्यूटर में चढ़ाये नहीं जा सके हैं, ऐसे उपभोक्ता अपना पुराना बिल लेकर शिविर में आयें और बिल संशोधित कराके उनकी मौके पर ही अदायगी कर दें।

ताकि सघन जांच अभियान के दौरान होने वाली डिस्कनेक्शन व एफआईआर जैसी परेशानी से बचा जा सके। शिविर सुबह 10 बजे से लगेगा। इसमें उपभोक्ता की हर समस्या को गंभीरता से सुनकर समाधान कराया जायेगा।मदनपुर और देव के उपभोक्ताओं के लिए या शिविर खास करके लगाया गया है क्योंकि देखा जा रहा था कि लगातार विद्युत उपभोक्ताओं पर विद्युत विभाग की कार्रवाई हो रही थी इसके मद्देनजर यह शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

इस शिविर में उपभोक्ताओं के ऊपर दिए गए सभी समस्याओं का हल त्वरित किया जाएगा और जिन की समस्या हल नहीं होगी उनकी समस्या लेकर और निहित समय में समस्या का भी हल किया जाएग।जानकारी देते हुए शिवरतन लाल सहायक विद्युत अभियंता ने बताया कि आप उपभोक्ताओं को हर एक समस्या पर बिजली विभाग ध्यान देगी और उन्हें हर तरह के सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा।

औरंगाबाद में भव्य रूप से निकाली गई गणपति बप्पा की शोभा यात्रा,कलाकारों ने प्रस्तुत की अनोखी झाकियां, गणपति बप्पा मोरया के नारों से गूंजा शहर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *