Macronews

The information your need

बिश्रामपुर उतर कोयल नहर से एक विकलांग युवक की शव पुलिस ने बरामद किया

देव प्रखंड – औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के बिश्रामपुर उतर कोयल नहर से एक विकलांग युवक की शव पुलिस ने बरामद किया है ।रविवार की सुबह जब ग्रामीण गांव से उतर की तरफ गए तो तैरता हुआ एक एक सब उतर कोयल नहर में देखा कानो कान खबर देव थाना को मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से निकालकर बाहर रखा और उसकी पहचान करवाया।

जानकारी देते हुए देव थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे ने बताया कि थाना क्षेत्र के विश्रामपुर उत्तर कोयल नहर से एक विकलांग युवक का शव बरामद किया गया है ।बरामद शव की पहचान देव थाना क्षेत्र के विश्रामपुर गांव निवासी विजय कुमार यादव के 21 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार के रूप में हुई है।

हिमांशु जन्मजात विकलांगता है प्राप्त जानकारी अनुसार वह शौच करने उतर कोयल इहर के तरफ गया था उसी क्रम में पैर फिसलने से नहर में गिर गया ।पानी अधिक रहने के कारण डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई।

नहर में शव मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है।इधर घटना की सूचना मिलने पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

इसे भी पढ़े

जमीनी विवाद में हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की मौत दो की हालत गंभीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *