रॉकी दूबे, भारत के 14 वें लोकसभा सदस्य एवं संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के कैबिनेट मंत्री रघुवंश प्रसाद की दूसरी पुण्यतिथि समाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा राजद के प्रदेश सचिव एहसानुल हक अंसारी के आवास पर मनाई गई।
इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने रघुवंश जी के छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनका नमन किया। कार्यकर्ताओं ने कहा की श्री प्रसाद जी की पहचान बिहार की राजनीतिक में समाजवादी नेता के तौर पर होती थी उनका संबंध राष्ट्रीय जनता दल से था।
वे सवर्ण और दलित को समाज में एकसमान भाव दिए। इस मौके पर राजद के प्रदेश सचिव एहसानुल हक अंसारी, शिव प्रसाद यादव, सत्येन्द्र यादव, मदन यादव, नरेश यादव, लड्डन बाबू, मोहम्मद रशीद तथा अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
देव के कंचनपुर गांव से 991 बोतल देसी टनाका और दो बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब कारोबारी गिरफ्तार











शासन ने नहीं सुनी तो मदनपुर के एक गांव में ग्रामीणों ने चंदा कर बनाना शुरू किया स्कूल,थानाध्यक्ष
[…] […]