मदनपुर के सोनू ऑटो एण्ड ज्योति फर्नीचर हाउस में निर्माण के अधिष्ठता भगवान विश्वकर्मा का मना पूजनोत्सव
मदनपुर-
मदनपुर के सोनू ऑटो एण्ड ज्योति फर्नीचर हाउस में शिल्प,कला और निर्माण के अधिष्ठता भगवान विश्वकर्मा का पूजनोत्सव शनिवार को धुमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर दुकान के संचालक रमेश विश्वकर्मा और स्मकसेवी राजेश विश्वकर्मा ने विधि विधान से भगवान विश्वकर्मा पूजनोत्सव की और क्षेत्र वाशियों को शुभकामनाएं दी।
इस पावन अवसर पर दुकान को साफ-सफाई के साथ फूल-पत्तियों एवं रंग-बिरंगे झंडियों एवं आकर्षक विद्युत लाइटों से सजाकर अपने इष्टदेव आदिशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की अत्यंत ही सुन्दर चित्र लगायी गयी तथा भक्ति,निष्ठा एवं विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की गयी।
राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि संपूर्ण पर्यावरण के प्रति सचेत सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए दुकान में भगवान विश्वकर्मा की मूर्तियों की स्थापना न कर उनकी जगह चित्रों की पूजा की गयी।
विश्वकर्मा पूजा को लेकर मदनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी बाजारों में शनिवार को पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार भीड दिखाई दिया।जहां लोग एक तरफ प्रतिमा की खरीददारी तो दूसरी तरफ फल फूल और पूजा के अन्य सामाग्री को लेकर बाजारों में चहल पहल लगा रहा।
जिसे देखो वही भगवान विश्वकर्मा पूजा आराधना करने में लगा रहा,भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना करने से पहले लोग अपने अपने दुकान गाड़ी समान की साफ सफाई करने के साथ ही अपनी औजारों को भी साफ कर के शिल्पीकार विश्वकर्मा के प्रतिमा के पास रखकर पूजापाठ करते रहे।
मदनपुर प्रखंड राजद के नए सिरे से प्रखंड अध्यक्ष बने सरोज,पूर्व प्रखंड अध्यक्ष ने बताया अवैध
बड़ी खबर- रफिगंज के फेरी करने वाले को आमस के एक गांव में बदमाशों ने मारी गोली










मदनपुर के पिपरौरा में जदयू का चला सदस्यता अभियान - Macronews
[…] […]