आप सभी पाठकों को पत्रकार चितरंजन कुमार के तरफ से दीपोत्सव के त्यौहार दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
दीपावली के मौके पर पुलिस ने शराब कारोबारी के रंग पर भंग डाल दिया है।मोटरसाइकिल पर लादकर 50 लीटर देसी महुआ शराब लेकर जा रहे कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी देते हुए देव थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे ने बताया कि औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के देव थाना क्षेत्र के पाठक बिगहा मोड़ से एक मोटरसाइकिल पर 50 लीटर देसी महुआ शराब लादकर ले जा रहे एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार शराब कारोबारी की पहचान देव थाना क्षेत्र के पासीया भंडारी गांव निवासी विजय पासवान के 24 वर्षीय पुत्र मनजीत कुमार के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे ने बताया की त्योहार को लेकर शराब के खिलाफ पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और कहीं भी अगर शराब के कारोबार करने की सूचना प्राप्त हो रही है उस पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है।
ज्ञात हो कि जब से देव थानाध्यक्ष के रूप में मनोज कुमार पांडे ने पदभार ग्रहण किया है तब से थाना क्षेत्र में शराब कारोबारियों के शराब के कारोबार करने पर पाबंदी लगा दिया है। जिस कार्य के लिए पूरे जिले में देव थाना अध्यक्ष की प्रशंसा हो रही है।











Leave a Reply