चितरंजन कुमार:-
मदनपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में तेजी से हो रही बारिश के दौरान गाँव के विधुत प्रवाहित ट्रांसफार्मर के अर्थिंग में सटकर एक गाय की मौत हो गई।घटना गुरुवार की सुबह की है।प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो गाय सुबह सुबह चरने के लिए झुंड के साथ जा रही थी।जब ट्रांसफर्मर के पास पहुंची तो गाय की झुंड अचानक भागने लगे तो चरवाहों ने देखा कि तीन गाय ट्रांसफ़र्मर के पास गिरे हुए हैं।दो गाय किसी तरह उठकर भाग खड़े हुए जबकि एक गाय गिरी की गिरी रह गई।
जिसके बाद ग्रामीणों ने विधुत विभाग को सूचना देकर लाइन कटवाकर गाय को ट्रांसफ़र्मर के पास से हटाया और देखा तो गाय की मौत हो गई थी।गाय हाजीपुर गाँव निवासी मुना यादव की थी।गाय की मौत से पशुपालक मुना यादव के परिवार काफी दुखी हैं।ग्रामीणों ने विधुत विभाग से मांग किया है की ट्रांसफ़र्मर सार्वजनिक जगह पर है जहां से आमजन और पशु निरन्तर आते जाते रहते हैं।कभी कभी आदमी को भी विधुत करंट का झटका लगा है।
इस लिए इस जगह को घेराबंदी कर के सुरक्षित किया जाए अन्यथा बड़ी घटना भी घट सकती है इसका भी प्रबल संभावना है।विधुत विभाग के कनीय विधुत अभियन्ता जेइ राकेश कुमार ने बताया कि बरसात के दिनों में विधुत पॉल व ट्रांसफ़र्मर से दूरी बनाकर रखना है।बरसात के दिनों पानी मे भीगने से फॉल के सहारे विधुत की परवाह भीगी हुई जमीन में भी हो जाती है।इस लिए विधुत विभाग अपना कार्य कर रही है लोगों को इससे सतर्कतता बरतनी चाहिए।











Leave a Reply