चितरंजन कुमार।
मदनपुर प्रखंड के दक्षिणी पहाड़ी इलाके में स्थित अपग्रेड हाई स्कूल जुड़ाही में स्कूली बच्चों के द्वारा छठ महापर्व की एक झलक अपनी प्रस्तुति के माध्यम से दिखाइ गई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल दयाल यादव और नव० प्रा ०वि ०सिजुआही के प्रभारी प्रधानाध्यापक रवि गुप्ता ने बताया कि हम संजो रहे है बिहार के उस परम्परा को जो पहचान है बिहार की । हम बिहार का सरकारी स्कूल है जो उस परम्परा को आने वाली पीढ़ियों में जीवंत कर देंगे जो हमारी सभ्यता हमारी पहचान को आगे ले जाएगी ।
जहाँ एक ओर प्राइवेट स्कूल में क्रिसमस डे धूम धाम से मनाया जाता है बच्चे सांता बनते है वहीं हम अपने राज्य अपने समाज की परम्परा को अपने उस पर्व को जीवंत कर रहे है जो हमे प्रकृति और समाज से जोड़ती है । इस दौरान अपग्रेड हाई स्कूल जुराही विधालय के प्रधानाध्यापक अनिल दयाल सर,अशोक सर, संतोष सर, अरुण सर, ओमीता मैंडम, पिंकी मैंडम,समीर सर, मक़बूल अंसारी, सिंटी भारती,दसरथ सर,किरण सर तेजस्विनी सिँह ,ब्रजेश सर, आदर्श सर, किरण सर टोला सेवक रामध्यान सिंह, शिवध्यान सिंह ,नव ०प्रा ०वि ०सिजुआही के प्रभारी प्रधानाध्यापक रवि गुप्ता, सहायक शिक्षक राजेश कुमार रंजन मौजूद रहें।











Leave a Reply