देव – देव के कंचनपुर गांव से 991 बोतल देसी टनाका और दो बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।
जानकारी देते हुए देव थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कांतेश मिश्रा के निर्देश पर शराब के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाई जा रही है उसी कड़ी में देव थाना क्षेत्र के कचनपुर गांव निवासी दिनेश यादव के 25 वर्षीय पुत्र शशीकांत उर्फ पुटू के घर पर छापेमारी करते हुए उसके दलानी से चौकी के अंदर और अलमीरा के पास से 180ml 15 पेटी में बंद 991 बोतल 178.38 लीटर बताया गया,जबकि 750ml की दो बोतल अंग्रेजी विस्की शराब 1.5 लीटर बरामद किया गया।

जबकि मौके से दिनेश यादव के 25 वर्षीय पुत्र शशिकांत उर्फ पुटू को गिरफ्तार कर थाना लाया गया और देव थाना कांड संख्या 244/22दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे ने बताया कि शराब के खिलाफ क्षेत्र में लगातार अभियान चलाई जा रही है और शराब बेचने वाले के साथ-साथ शराब पीने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जा रहा है।
आने वाले दिनों में शराबियों और शराब बेचने वालों की खैर नहीं है पुलिस उन लोगों पर पहली नजर रखी हुई है आगे भी इस तरह की कार्रवाई होती रहेगी।
रफिगंज के फेरी करने वाले को आमस के एक गांव में बदमाशों ने मारी गोली ।











भारत के 14 वें लोकसभा सदस्य एवं संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के कैबिनेट मंत्री रघुवंश प्रसाद की
[…] […]