गोह। सोमवार की सुबह देवकुंड थाना क्षेत्र के दुलार विगहा में करंट की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई है। मृतक की पहचान स्वर्गीय रमुना यादव के 50 वर्षीय पुत्र ललन यादव के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही देवकुंड पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। घटना के संबंध में परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की सुबह ललन यादव गांव से करीब 200 मीटर की दूरी पर दक्षिण दिशा की ओर शौच करने के लिए निकले थे, काफी समय तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू किया तो पता चला कि गांव के ट्रांसफार्मर के समीप अचेत अवस्था में पड़े हुए हैं। इसके बाद अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुत्र ऋतिक कुमार, पुत्री श्वेता कुमारी, पत्नी मूला देवी का रो रो कर बुरा हाल है। देवकुंड थाना अध्यक्ष अनंत कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदा अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। जानकारी दे दे की मृतक की किसान थे, और खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे।
करंट की चपेट में आने से एक अधेड़ की हुई मौत











Leave a Reply