चितरंजन कुमार।
गुरुवार को ओबरा बाजार स्थित सब्जी मंडी के समीप एनएच – 139 पर एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिसके कारण बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतक की पहचान गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र के घोराघाट गांव निवासी 28 वर्षीय राहुल कुमार के रूप में की गई। जबकि जख्मी अंशु कुमार भी उक्त गांव का ही रहने वाला था।
उक्त दोनों रिश्ते में चाचा भतीजा थे। घटना के बाद वहां मौजूद लोग दोनों ज़ख्मियों को आनन -फानन में इलाज के लिए ओबरा सामुदायिक अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदस्य अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने भी उक्त दोनों की हालत नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज गया ले जाने के क्रम में राहुल की रास्ते में ही मौत हो गई। जबकि मगध मेडिकल कॉलेज में ही भर्ती कर अंशु का इलाज जारी है। मृतक के परिजनों ने बताया कि उक्त दोनों चाचा भतीजा बाइक पर सवार होकर किसी आवश्यक कार्य को लेकर दाउदनगर गए थे। जहां से लौट के दौरान अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आ गए। जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी प्रियांशु कुमारी सदर अस्पताल में ही एएनएम के रूप में कार्यरत है।
दो वर्ष पूर्व ही दोनों की शादी हुई थी। राहुल की मौत की खबर जैसे ही सदर अस्पताल पहुंची स्वास्थ्य कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। युवक की मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है।










Leave a Reply