निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर खाद बेचने और खरीदने वालों पर होगी करवाई: बीडीओ

रॉकी दूबे, ओबरा

ओबरा प्रखंड परिसर स्थित कृषि कार्यालय में शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख अनुज राम के अध्यक्षता में प्रखंड अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रमुख रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी मो० यूनिस सलीम एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी पुनीत कुमार मौजूद रहें। इस मौके पर जनप्रतिनिधि, किसान एवं उर्वरक विक्रेता मौजूद रहें। प्रखंड प्रमुख अनुज राम ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के किसानों को उर्वरक की कमी ना हो इस पर प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बैठक के दौरान कहा कि खाद फर्टिलाइजर दुकानदार अपने दुकान पर मूल्य तालिका बोर्ड स्टॉक पंजी पंजी अपडेट निरीक्षण पंजी बिक्री पंजी स्टॉक पंजी रखें ताकि जांचकर्ता को जांच करने में सहूलियत मिले। फर्टिलाइजर दुकानदारों को चेतावनी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा की सुबह 8:00 से शाम 6:00 बजे तक फर्टिलाइजर दुकान हर हाल में खुले तथा बंद हो यदि 6:00 बजे के बाद दुकान खोलें पकड़े जाते हैं तो निश्चित रूप से उन दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई करने की अनुशंसा की जाएगी तथा स्पष्टीकरण पूछा जाएगा। उन्होंने बताया कि किसानों को खाद की किल्लत नहीं होने दिया जाएगा इसके लिए संबंधित प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है साथ ही सरकार द्वारा तय मूल्य पर किसानों को खाद वितरण करें जो भी किसान अधिक मूल्य पर उर्वरक लेते पकड़े जाते हैं तो उनके विरुद्ध करवाई करने की अनुशंसा की जाएगी। वही प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने सभी फर्टिलाइजर दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि किसानों को कैस मेमो निश्चित रूप से उपलब्ध कराएं उन्होंने बताया कि किसानों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दिया जाएगा सभी फर्टिलाइजर दुकानों पर पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने अनुश्रवण समिति बैठक में चर्चा करते हुए कहा कि क्षेत्र में पानी की घोर किल्लत है फिर भी किसान डीजल पंप चला कर धान की रोपनी कर रहे हैं। इस मौके पर ओबरा भाजपा मंडल अध्यक्ष पप्पू अग्रवाल, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष अशोक पासवान, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी प्रेम सागर कुमार आत्मा, अध्यक्ष रामाधार मेहता, बृजनंदन प्रजापति, हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष अरविंद राम, उर्वरक दुकानदार विजय यादव, बलिराम सिंह, सुरेंद्र राम, मुन्ना कुमार, जितेंद्र राम, पुटूश अग्रवाल, धीरज कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहें।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*