
देव प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंदन कुमार के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत राशि प्राप्त कर आवास का निर्माण नहीं करने वाले लाभुकों पर संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के संबंध में लिखित आवेदन दिया है। बीडीओ कुंदन कुमार ने बताया कि लाभुक राशि प्राप्त कर आवास निर्माण करने के बजाए अन्य कार्य में राशि खर्च कर दिए हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत राशि प्राप्त कर आवास का निर्माण नहीं करने वाले देव प्रखंड के 6लाभूकों पर संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के संबंध में लिखित आवेदन दिया है। जानकारी देते हुए बीडीओ कुंदन कुमार ने बताया कि लाभुक राशि प्राप्त कर आवास निर्माण करने के बजाए अन्य कार्य में राशि खर्च कर दिए हैं।
देव प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंदन कुमार के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत राशि प्राप्त कर आवास का निर्माण नहीं करने वाले लाभुकों पर संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के संबंध में लिखित आवेदन दिया है। बीडीओ कुंदन कुमार ने बताया कि लाभुक राशि प्राप्त कर आवास निर्माण करने के बजाए अन्य कार्य में राशि खर्च कर दिए हैं। ग्रामीण आवास सहायक एवं ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक की जांच उपरांत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
बीडीओ नहीं 6 लाभुंको पर करवाई प्राथमिकी दर्ज
सरोज देवी पति राम बलिराम ग्राम पावई तीताई बीघा पंचायत थाना मुफस्सिल, ललिता देवी पति चंदेश्वर राम ग्राम पावती तीताई बिगहा पंचायत पवई थाना मुफस्सिल, बुची भुइयां पिता मधु भुइयां ग्राम बिश्रामपुर थाना देव, चंदन कुमार पिता रामजन्म प्रसाद ग्राम चौरसिया नगर पंचायत पूर्वी केताकि थाना देव, मंजू देवी पति शिवनाथ पासवान ग्राम भदोखर पंचायत बेढ़नी थाना देव, कृष्णा राम पिता बल्केश्वर राम ग्राम कर्मडीह पंचायत बेढ़ना थाना देव, रिंकी देवी पति लखन भुइयां ग्राम ईगुनियाटड पंचायत बेड़नी थाना देव पर देव और मुफसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है।
इधर दोनो थानाध्यक्ष के द्वारा बताया गया की BDO साहब के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।मामले में अग्रत्र करवाई की जाएगी और राशि का उगाही किया जाएगा।अगर आवास नहीं बनाते हैं तो लाभुकों पर कानूनी करवाई की जाएगी।











Leave a Reply