पिरवां पंचायत में मंटू कुमार यादव के पक्ष में बना माहौल, मंटू ने झोंकी अपनी ताकत, मतदाता दिखने लगे पक्ष में

चितरंजन कुमार।

मदनपुर प्रखंड के पिरवां पंचायत में पैक्स चुनाव को लेकर सरगर्मी पूरी तरह से तेज हो चुकी है। प्रत्याशियों ने अपने चुनाव चिन्ह का भी आकलन कर लिया है। हालांकि 19 नवंबर को को 10 बजे से चुनाव चिन्ह प्रत्याशियों को आधिकारिक रूप से आवंटित कर दिए जाएंगे। पिरवां पंचायत में इस बार लड़ाई पैक्स अध्यक्ष के लिए मंटू कुमार और रवि राज के भाई के बीच में सीधी टक्कर दिख रही है। मंटू के बारे में बात किया जाए तो मंटू एक कुशल समाजसेवी हैं। लगातार अपने पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांव में पंचायत के लोगों के बीच में हर सुख-दुख में मौजूद रहते हैं।

मंटू की विशेषता है कि वह एक युवा समाजसेवी हैं और राजद के पंचायत अध्यक्ष भी हैं। बात की किसानों के बारे में तो किसानों के लिए हमेशा वे तत्परता पूर्वक उनकी समस्याओं को निराकरण के लिए हर संभव हमेशा कार्य करते रहते हैं। बात रही उत्तर कोयल नहर की तो मंटू उत्तर कोयल संघर्ष मोर्चा के सदस्य भी हैं। और लगातार अपने क्षेत्र में नहर के पानी लाने को लेकर चिंतित रहते हैं। नहर में पानी को लेकर के लगातार वे आंदोलन में भाग लेते रहते हैं, ताकि किसानों की समस्या दूर हो सके। जब क्षेत्र में खाद की किल्लत होती है तो मंटू किसी भी तरह से पंचायत में किसानों को खाद की उपलब्धता करवाते हैं। मंटू पिरवां पंचायत से पैक्स चुनाव के लिए नामांकन किया तो हजारों हजार की संख्या में लोग उनके नामांकन सभा में शामिल हुए।

मंटू ने बताया कि हमने जो किसानों के लिए कार्य किया है इसका इनाम इस बार पंचायत के किसान पैक्स के मतदाता हमें देंगे। हम जब पैक्स अध्यक्ष बनेंगे तो उन किसानों की मूलभूत समस्या दूर करेंगे जो आज तक पैक्स के लाभ लेने से वंचित हैं। मंटू ने बताया कि सबसे पहले मेरी प्राथमिकता होगी कि मैं पिरवां पंचायत के प्रत्येक घरों में एक पूर्ण सदस्य बनाऊंगा। पैक्स का खाद किसानों के घर तक सीधा पहुंचाऊंगा और खलिहान से धान सीधा पैक्स गोदाम लाऊंगा। निर्धारित समय पर किसानों को समर्थन मूल्य पर धान की खरीदारी करूंगा। चुनाव प्रचार में उनके साथ सैंकड़ो समर्थक साथ रह रहें हैं।

मंटू के पक्ष में कपिल यादव, यमुना राम, रामचंद्र राम, अमक राम, संजय यादव, रंजीत सिंह, पंकज सिंह, विजय यादव, विनोद यादव, राजू यादव, राजेंद्र यादव, राजू दास, कमलेश यादव, ब्रह्मदेव यादव, योगेंद्र चौधरी, राकेश पाल, श्रवण महतो, राजेश यादव, पप्पू सिंह, संजीत यादव उप मुखिया, दिवाकर सिंह,अजीत दास, चरजीत कुमार सहित पंचायत के हजारों लोग समर्थक के रूप में हैं। मंटू को पंचायत के विभिन्न गांव में किसान मतदाताओं ने अपना समर्थन दे दिया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*