बसतपुर टोल गेट के पास अनियंत्रित ट्रक ने तीन बच्चे सहित एक बुजुर्ग की मौत , अब खबर डिटेल में –
औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 19 पर बसतपुर के पास टोल गेट के सामने एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़े तीन बच्चे और एक बुजुर्ग को रौंदते हुए हुए खाई में जा गिरी। दुर्घटना में एक बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो बच्चे घायल बताए जा रहे हैं। मृतक के साथ घायलों को मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। वहीं सूचना पर मदनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले में छानबीन कर रही है।मृतक बच्चे की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के कुशहा गांव निवासी सुरजीत यादव के 12 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार के रूप में हुई है।
जबकि उसके साथ में रहे दो घायल बच्चे कुशहा गांव के ही गया प्रसाद यादव के 12 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार और योगेंद्र यादव के 14 वर्षीय पुत्र संकीत कुमार के रूप में हुई है। जबकि एक घायल बुजुर्ग अपने विवाहित बेटी के घर कुशहा आए हुए थे। ज्ञात हो कि जितिया पर्व के दिन मृतक युवक के चचेरी बहन की मौत हुई थी और उसके महज एक महीने बाद चचेरे भाई की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जबकी आगे भाई संकीत कुमार घायल अवस्था में अस्पताल में है।











Leave a Reply