नकटी गांव के बगीचा के पास अज्ञात वाहन ने तीन राहगीर में मारी टक्कर एक की हुई मौत,दो गंभीर हालत में रेफर

चितरंजन कुमार देव।

औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र अंतर्गत नकटी गांव के बगीचा के पास सोमवार को तीन राहगीर केताकी से बाजार करके नकटी गांव वापस लौट रहे थे। तभी नकटी गांव के समीप बगीचा के पास एक अज्ञात वाहन ने तीनों में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।दुर्घटना में साथ रहे दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों के मदद से तीनों को औरंगाबाद सदर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने नकटी गांव निवासी स्वर्गीय रामप्रवेश रिकियासन के 35 वर्षीय पुत्र संजय रिकियासन का नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया। जबकि नकटी गांव निवासी विकास कुमार और मदनपुर गाँव निवासी युगेश भुइया का हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया।युगेश भुइयां का वर्तमान में पटना में इलाज चल रहा है जबकि विकास कुमार का गया में इलाज चल रहा है।स्थानीय लोगों ने बताया कि यूगेश भुइयां मदनपुर का रहने वाला है।नए साल पर वह नकटी गांव में अपना ससुराल आया था।ग्रामीणों ने बताया कि मृतक संजय रिकियासन मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था।उसके घर में पत्नी के अलावे एक लड़की और एक लड़का है।लड़की की उम्र 19 वर्ष बताया गया जबकि लड़के का उम्र 10 वर्ष बताया गया।मृतक संजय काफी निर्धन था,अब उसके घर मे रोजी रोटी का आफत आ गया है।इधर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया करके परिजनों को शौंप दिया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*