मदनपुर प्रखंड के एरकी कला पंचायत के तेलडीहा गांव निवासी अभिषेक कुमार के दरवाजे से चोरों ने गुरुवार की रात्रि 1 अपाची बाइक चोरी कर लिया। जिसकी सूचना रामाशीष सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार ने मदनपुर थाना में आवेदन देकर दी है। अभिषेक ने बताया कि गुरुवार की रात्रि 11:00 बजे अपना मोटरसाइकिल बीआर 26 आर 0264 टीपीसी अपाची 200cc अपने दरवाजे पर खड़ा करके घर में सोने चले गए।

दरवाजे से चोरी किया हुआ बाइक
दूसरे दिन जब सुबह शुक्रवार को दरवाजा पर आए तो मेरा मोटरसाइकिल नहीं था। अपने स्तर से खोजबीन किए लेकिन पता नहीं चला तो मदनपुर थाना में इसकी सूचना आवेदन के माध्यम से दी गई है। इन दिनों जिले में गाड़ी चोरी की घटना लगातार विभिन्न क्षेत्रों में होती हुई दिख रही है विभिन्न थाना से लगभग कोई न कोई दिन एक बाइक या अन्य गाड़ी की चोरी की घटना निकल कर सामने आ रही है।
इसी कड़ी में मदनपुर प्रखंड के टेलडिहा गाँव से भी एक बाइक चोरी की घटना सामने निकल कर आ ही गई। बाइक चोरी की सूचना मिलने पर टेलडिहा गांव के समाजसेवी निखिल कुमार सिंह ने बताया कि प्रशासन को चोरी की घटना पर लगाम लगाना होगा। उन्होंने बताया कि शहरों में चोरी की घटना होती थी अब तो गांव, घर, देहात में भी चोरी की घटना देखने को मिल रहा है।
इसे भी देखे










औरंगाबाद में 1 भव्य रूप से निकाली गई गणपति बप्पा की शोभा यात्रा। - Macronews
[…] […]