दाउदनगर (औरंगाबाद)
अरई निवासी दिव्यांग राजू रंजन कुमार ने शनिवार को दाउदनगर थाना में एक आवेदन देकर गांव के ही तीन व्यक्तियों पर ट्राई साइकिल तोड़ देने का आरोप लगाया है. प्राथमिकी दर्ज करने संबंधित आवेदन में उन्होंने कहा है कि गत शनिवार को वे बच्चों को सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में ट्यूशन पढ़ा रहे थे.गांव के ही तीनों आरोपित लड़के आये और चलाने के लिये ट्राई साइकिल मांगा. नहीं देने के बाद गाली गलौज किया और फिर ट्राई साइकिल तोड़ दिया.आवेदन में सूचक ने कहा है कि घटना को लेकर तीनों आरोपितों के पिता से संपर्क कर बात कही ,लेकिन उनकी आवाज नहीं सुनी गयी. तब वे निराश होकर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करने पहुंचे.इनके साथ दिव्यांग मंच से जुड़े धर्मेंद्र कुमार, जुनैद खान एवं पारसनाथ आवेदन देने थाना पर पहुंचे.










Leave a Reply