प्रखंड के अति नक्सल प्रभावित 3 गांव में BDO के मौजूदगी में ASP अभियान ने गरीबों बुजुर्गों के बीच वितरण किया कंबल

प्रखंड के अति नक्सल प्रभावित 3 गांव में BDO के मौजूदगी में ASP अभियान ने गरीबों बुजुर्गों के बीच वितरण किया कंबल

चितरंजन कुमार-

नए वर्ष के आगमन के साथ अचानक क्षेत्र में तापमान में गिरावट के बाद जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। इसके मद्देनजर प्रशासनिक स्तर पर ठंड से निजात पाने के लिए पहाड़ी जंगली इलाकों में अवस्थित छुछिया दुलारे एवं जगदीशपुर जो अत्यंत दूरस्थ एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता है । वहां औरंगाबाद के एएसपी अभियान मुकेश कुमार की मौजूदगी में देव प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंदन कुमार ने गरीबों बुजुर्गों के बीच गांव में पहुंचकर कंबल का वितरण किया। वही एएसपी अभियान मुकेश कुमार ने बताया कि यह क्षेत्र काफी पिछड़ा है और इसके पिछड़ेपन का मुख्य कारण है नक्सलवाद। क्षेत्र के लोग अब धीरे-धीरे मुख्यधारा में आकर नक्सलवाद को नकार चुके हैं। इनके विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य की अत्यंत आवश्यकता है। धीरे-धीरे अब क्षेत्र के लोग शिक्षित होने लगे हैं, सरकारी स्तर पर भी क्षेत्र में बेहतर व्यवस्था कराई जा रही है ताकि क्षेत्र के लोगों की उद्गम विकास हो। ज्ञात हो कि नक्सलवाद पर लगाम लगाने के लिए पहाड़ी जंगली इलाकों में सीआरपीएफ एसएसबी कोबरा का कैंप स्थापित किया जा रहा है। औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के दुलारे पंचायत औरंगाबाद का दक्षिणी पहाड़ी इलाका में बसाया पंचायत है जो जिला मुख्यालय से काफी दूरी पर स्थित है। पूर्व में क्षेत्र में विकास की गति काफी धीमी थी। लोग यहां से दूसरे जगह पलायन करते थे। जिसका नतीजा था कि क्षेत्र में पिछड़ेपन हमेशा बना रहता था।अब इस क्षेत्र के लोग जागरूक होकर अब पारंपरिक खेती को छोड़कर लाभकारी खेती करके अपने आय को दोगुना करने का कार्य में जुट गए हैं, और इसका नतीजा है कि इस क्षेत्र में स्ट्रॉबेरी लालमी मोरिंगा और अमरूद सहित अन्य फलदार की खेती करके अपनी आय को लोग बढ़ा कर आत्मनिर्भर बन रहे हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*