(गोह औरंगाबाद) शनिवार को गोह सरकारी अस्पताल का जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल व सहायक समाहर्ता शुभम कुमार ( आईएएस ) ने औचक निरीक्षण किया। अचानक डीएम के पहुंचने से अस्पताल कर्मियों में हड़कंप मच गया।
Click here related news
वहीं पीएचसी में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में चिकित्सकों से कई प्रकार की सुविधाओं के बारे में भी जानकारी मिली | वहीं सहायक समाहर्ता शुभम कुमार ने सभी पंजियों की बारीकी से जांच की।

साथ ही एम्बुलेंस की उपलब्धता, जरनेटर, साफ-सफाई व नए भवन के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर डीपीएम डॉ कुमार मनोज, प्रभारी कमलेश कुमार राजा, स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ धर्मेन्द्र कुमार, डॉ आनंद कुमार, डॉ प्रशांत कुमार टार्जन सहित कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थें।
अस्पताल में ऑफिसरों की आने और सही तरीके से जाँच – पड़ताल होते देख वहां उपस्थित सभी मरीज काफी संतुस्ट और खुश दिखाई दिए ।
मरीजों से पूछे जाने पर कुछ मरीजों ने बोला की काफी समय बाद ऐसे ओफ्फिसरो को देख रहा हूँ जाँच करते । अगर महीना में एक बार भी सही से चेक किया जाये तो अस्पताल की हालत और भी अच्छी हो सकती है और साथ में बेहतर इलाज होने से गरीब मरीजों की पैसो की बचत के साथ उनकी घर की हालत और भी अच्छी होगी ।
औरंगाबाद ऑफिसियल वेबसाइट click here











Leave a Reply