औरंगाबाद कामा बिगहा के पास सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर हाइवे जाम

चितरंजन कुमार औरंगाबाद

औरंगाबाद के कामा बिगहा के पास सोमवार की सुबह रोड पार कर रही एक वृद्ध महिला को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी बेजोड़ थी कि मौके पर ही महिला की मौत हो गई। महिला के मौत के बाद शव को रोड पर रखकर परिजनों ने हाइवे को जाम कर दिया। जाम कर परिजन मुआवजा की मांग कर रहे था। सुचाना पर मुफ़्सील थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और समझा बुझा कर जाम को हटवाया। सुचाना मिलते ही जिला पार्षद प्रतिनिधि राजेश शर्मा मौके पर पहुँचे और परिजनों को समझाया बुझाया तब जाकर जाम हटाया गया। राजेश शर्मा ने बताया कि मृतक महिला देव प्रखंड के हरिहर बिगहा निवासी सुरेन्द्र यादव की 60 वर्षीय पत्नी लालती देवी थी। वह रोज की तरह अपने घर से दूध बेचने रामलखन सिंह यादव कॉलेज के तरफ जा रही थी। जाने के क्रम में वह कामा बिगहा के पास रोड पार कर रही थी। रोड पार करने के दौरान सोमवार की सुबह एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर फरार हो गई। श्री शर्मा ने बताया कि मृतक महिला निर्धन थी। दूध बेचकर अपने घर परिवार का भरण पोषण करती थी। प्रसासन से उचित मुआवजा की मांग की गई है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शौप दिया है। इधर परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*