गोह पीएचसी में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आयुष्मान भारत योजना के प्रति किया गया जागरूक।
सुखेंद्र कुमार यादव
(गोह औरंगाबाद) गुरुवार को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत के प्रचार -प्रसार के लिए जागरूकता रथ गोह पीएचसी पहुंचा। प्रचार जत्था में शामिल कलाकारों द्वारा गोह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नुक्कड़ नाटक व गीत -संगीत आदि कार्यक्रम का प्रस्तुत किया गया, जिसके माध्यम से लोगों को आयुष्मान भारत के प्रति जागरूक किया गया।
गीत संगीत के माध्यम से कलाकारों ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा गया कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा की गई यह महत्वपूर्ण पहल है।
यह दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है।यह योजना पूरी तरह से सरकार से जुड़ा हुआ है।इसके अलावे योजना से संबंधित जानकारियां प्रदान की गई।
ज्ञात हो कि आयुष्मान भारत के प्रचार प्रसार हेतु भारत सरकार विभिन्न तरह के कार्यक्रम चलाकर लोगों को जागरूक कर रही है ताकि आयुष्मान कार्ड बनवा कर लो इसका लाभ इलाज कराने में ले सके ।
कलाकारों की टीम में कला जथा टीम लीडर अखिलेश यादव, पुष्पा रानी , लालेश्वर यादव, सर्जुन कुमार, प्रियांशु कुमारी, विश्वनाथ यादव, रविन्द्र कुमार, धनंजय यादव, अनिल सिंह सहित कई लोग उपस्थित थें।











Leave a Reply