Macronews

The information your need

बड़ी खबर,मदनपुर के सोनू लाइट दुकान में लगी आग दो मोटरसाइकिल सहित 15 लाख रुपया का समान जलकर हुआ राख

चितरंजन कुमार-
मदनपुर के संगत रोड स्थित सोनू लाइट दुकान में आग लगने से दुकान में रखे दो मोटरसाइकिल समेत अन्य सामान जलकर राख हो गए।दुकान के प्रोपराइटर सोनू सिंह ने बताया कि 10 से 15 लाख तक की नुकसान हुई है।उन्होंने बताया कि भोर में जब हम जगे तो दुकान से दुआ निकल रही थी आनन-फानन में पिछला दरवाजा खोलना चाहा लेकिन बोलने में असंभव रहे तो फिर बाहर से आ कर के और सेटर को खोला और पूरे परिवार के सदस्यों ने आग बुझाने का प्रयास किया और हल्लाद हंगामा किया उसके बाद आसपास के लोग पहुंचे और जब तक आग बुझा पाते तब तक दुकान में रखे बैटरी इनवर्टर माइक दो मोटरसाइकिल सहित सैकड़ों सामग्री जो बेशकीमती थी, वह जलकर राख हो गए थे आरा की आसपास के लोगों ने घर से मोटर पंप बाल्टी से आग बुझाने का कार्य किया तब जाकर आग पर काबू पाई गई। आग बुझने पर औरंगाबाद के एक अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुंची लोगों ने जताया विरोध मदनपुर के सोनू लाइट दुकान में जब दुकान के आसपास के लोगों ने आग को बुझाने का कार्य किया।जब आग बुझ गई तो औरंगाबाद की एक अग्निशमन विभाग की वाहन पहुंची तो ग्रामीणों ने इसका विरोध करना शुरू।

मदनपुर खेल मैदान पर दौड़ने वाले युवकों ने भी

सेना में जाने की तैयारी करने वाले युवक जो मदनपुर खेल मैदान पर सुबह-सुबह तैयारी करने जाते हैं जब उन लोगों ने लगी हुई आग देखी तो आनन-फानन में सभी ने दौड़ते हुए सोनू लाइट के अंदर से सारा सामान जला हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *