Macronews

The information your need

बड़ी खबर, ग्रामीणों के उकसावे पर देव में पुत्र ने टांगी से काटकर की पिता की हत्या,सांप काटने से किशोर की हुई मौत के बाद मृतक पर लगा था ओझा का आरोप

अंधविश्वास

ग्रामीणों के उकसावे पर पुत्र ने टांगी से काटकर की पिता की हत्या

सांप काटने से किशोर की हुई मौत के बाद मृतक पर लगा ओझा का आरोप

जिस जगह पर किशोर को दफनाया उसी जगह पर अधेड़ को भी गला काट कर गाड़ दिया

चितरंजन कुमार देव औरंगाबाद

औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के देवा बिगहा गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई है। ओझा-गुनी का आरोप लगाकर एक 50 वर्षीय अधेड़ की टांगी से काटकर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. बड़ी बात यह है कि गांव के कुछ लोगों के कहने और उकसाने के बाद उसके पुत्र ने ही घटना का अंजाम दिया. एक अन्य पुत्र को जब घटना की जानकारी मिली तो देव थाना पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद पुलिस रात्रि में ही दल बल के साथ वहां पहुंच गयी. मृतक की पहचान लखन रिकियासन के रूप में हुई है. जिस पुत्र पर हत्या का आरोप लगा उस मृतक का नाबालिग पुत्र बताया जाता है. घटना शुक्रवार की शाम की बतायी जाती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पहले उक्त गांव के अंकुश कुमार नामक युवक की मौत सांप के काटने से हो गयी थी. मृतक के परिजन और गांव वाले लखन रिकियासन पर भूत-भुतैया करने का आरोप लगा रहे थे. तनाव का माहौल बन गया था. गांव के ही लोगों ने उसके पुत्र सियाराम रिकियासन को धमकाया कि वह अपने पिता को मार डाले. अंतत: वही हुआ. पुत्र ने टांगी से लगातार वार कर अपने पिता कि हत्या कर दी.सूत्रों से यह भी पता चला कि हत्या करने के बाद लखन को उसी जगह पर दफनाया गया,जहां अंकुश को दफनाया गया था. घटना की सूचना जब छोटे बेटे का मिली तो उसने देव थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस की टीम उक्त जगह पर पहुंची और शव को बाहर निकालने की प्रक्रिया में जुट गयी. वैसे बताया जाता है कि जिस जगह पर शव को दफनाया गया वह गांव से उत्तर दिशा में चैनिया जंगल पड़ता है. रात के अंधेरे में पुलिस ने टार्च की रौशनी में घटना की छानबीन की। शव को बरामद भी कर लिया गया है। मौके पर पहुंचे मदनपुर सदर एसडीपीओ टू अमित कुमार ने मामले की जानकारी दी है उन्होंने बताया कि गांव में छापेमारी कर कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है पुलिस प्राथमिक की दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी। इस दौरान मदनपुर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार, देव थाना के अपर थानाध्यक्ष सुशील कुमार SI नीतू कुमारी Si नीतीश कुमार और विश्वजीत कुमार के साथ पडरिया एसटीएफ की टीम मौके पर मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *