Macronews

The information your need

बड़ी खबर- रफिगंज के फेरी करने वाले को आमस के एक गांव में बदमाशों ने मारी गोली

फेरी करने वाले को आमस के एक गांव में बदमाशों ने मारी गोली, खबर गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के छुटकी गांव से आ रही है, जहां औरंगाबाद जिले के रफीगंज शहर के ललिता हॉल के समीप निवासी जितेंद्र कुमार को बदमाशों ने गोली मार दिया जिससे वह घायल हो गए।

आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा अनुमंडल अस्पताल  शेरघाटी  में भर्ती करवाया गया। लेकिन वहां  के डॉक्टरों से उसकी हालत गंभीर होने के वजह से संभल न सकी जिससे जिससे डॉक्टरों ने रेफेर करना उचित समझा और वहां से बेहतर इलाज हेतु गया मगध मेडिकल में  रेफर कर दिया।

इसे भी पढ़े

जमीनी विवाद में हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की मौत दो की हालत गंभीर।

3 comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *