चितरंजन कुमार।
देव प्रखंड के बनुआ पंचायत के पका पर गांव में बीते रात एक टोला सेवक की हत्या गोली मारकर कर दी गई। बताया जाता है कि टोला सेवक श्रवण भुइया पिता सीता राम भुइँया उम्र 52 वर्ष घर के बाहर सोया हुआ था तभी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा रात्रि में गोली मार दी गई है।
इधर सुचना मिलते ही ढिबरा थानाध्यक्ष रितेश कुमार उपाध्याय मौके पर पहुंचकर मामले में जांच पड़ताल कर रहें हैं। मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गयें हैं। मृतक पक्का पर प्राथमिक विद्यालय का महादलित टीचर था।











Leave a Reply