
एनडीए गठबंधन को तोड़कर बिहार में महागठबंधन के साथ मिलकर नीतीश कुमार ने जब से पुनः सरकार बनाया है तब से भाजपा लगतार हमलावर है।भाजपा के निशाने पर कभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो कभी उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव होते हैं।लेकिन इधर से सवाल का उसी अंदाज में जवाब देते नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दिझते है।रविवार की देर रात बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया के फेसबुक पर एक पोस्ट डाला है जिसमें वे भाजपा पर हमलावर दिखे और उन्होंने साफ कह लिखा है कि बिहार में सद्भाव बिगाड़ने की संघी कोशिश पर बिहार सरकार की पैनी नजर है,जिन राज्यों में बीजेपी कमजोर है वहां बौखलाए हुई है।उन्होंने नाम ना लेते हुए इशारों इशारों में यूट्यूबर मनीष कश्यप पर निशाना साधते हुए कहां है कि एक उपद्रवी को चिन्हित कर कठोरतम कार्रवाई की जा रही है भाईचारे को तोड़ने के किसी भी भाजपाई प्रयोग को हमने माकूल जवाब दिया है
।
ये है तेजस्वी प्रसाद यादव का पोस्ट
बिहार में सद्भाव बिगाड़ने की संघी कोशिश पर बिहार सरकार की पैनी नज़र है। जिन राज्यों में BJP कमजोर है वहाँ बौखलाई हुई है।
एक-एक उपद्रवी को चिन्हित कर कठोरतम कारवाई की जा रही है। भाईचारे को तोड़ने के किसी भी भाजपाई ‘प्रयोग’ का हमने हमेशा माकूल जवाब दिया है और देते रहेंगे।
जय हिन्द, जय बिहार!
https://www.facebook.com/100044261177742/posts/pfbid0TMCGYrTtUGPwJYg1hfCMww9fUpQW3BQe2dEd3AoCPPKU2H5v6Hq9tpk8gcn5RWSBl/?mibextid=Nif5oz










Leave a Reply