दैनिक भास्कर के संस्थापक स्व० रमेश चंद्र अग्रवाल के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

रॉकी दूबे, औरंगाबाद

रक्तदान को जीवन दान माना गया है, आम लोग रक्त दान करने से डरते है, जरूरत पर खून उपलब्‍ध नहीं होने से प्रतिवर्ष लाखों लोगों की मौत तक हो जाती है। रक्‍त दान में व्‍याप्‍त ऐसी ही भ्रांति और परेशानी को दूर करने के लिए समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। बुधवार को दैनिक भास्कर के संस्थापक स्व० रमेश चंद्र अग्रवाल के जन्म दिवस पर रेड क्रॉस औरंगाबाद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ ओमप्रकाश सिंह उर्फ विपुल, दैनिक भास्कर दाउदनगर पत्रकार रवि मिश्रा, ओबरा दैनिक भास्कर के पत्रकार बब्लू भारती, कांग्रेस नेता सल्लू खान, आवास सहायक दिलीप कुमार सहित अन्य लोगों ने रक्तदान किया। इधर ओबरा प्रखंड के विशुनपुरा निवासी दैनिक भास्कर के पत्रकार बब्लू भारती ने समाज में एक मिशाल कायम करते हुए अपनी जिंदगी में13 वीं बार ना सिर्फ रक्तदान किया बल्कि उपस्थित लोगों से भी रक्दान करने की अपील की। इस दौरान उपस्थित लोगों ने बताया कि ब्लड डोनेट करने से हार्ट अटैक का खतरा कम होता है, कैंसर होने का खतरा कम होता है, लिवर से जुड़ी समस्याओं से भी राहत मिलती है, वजन भी कंट्रोल में रहता है इस लिये प्रत्येक युवा को रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिये। इस दौरान रक्तदाताओं ने बताया कि जीवन में किसी के काम आ जाये तो मन में ईश्वरीय ऊर्जा का संचार होता है जिसके बाद हमें एक सुखद अनुभूति प्राप्त होती है। हर व्यक्ति का यह कर्तव्य बनता है कि रक्तदान अवश्य करें इसीलिए तो रक्तदान को महादान भी कहा गया है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक कान्तेश कुमार मिश्रा, सदर एसडीओ, रेड क्रॉस के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह, जिले के प्रमुख चिकित्सक डॉ जन्मेजय कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*