Macronews

The information your need

दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के द्वारा किसानों के बीच बोनस वितरण

रॉकी दूबे, ओबरा

औरंगाबाद जिले के ओबरा प्रखंड क्षेत्र स्थित मझिआवाँ दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के द्वारा 150 किसानों के बीच ₹ 1,86,000 के बोनस का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में मगध दूध संघ गया के चेयरमैन जितेंद्र कुमार सिंह, जिला प्रभारी परमानंद यादव एवं गुप्तेश्वर यादव (वार्ड सदस्य) उपस्थित रहे। इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि बोनस का वितरण दूध के अलावे किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए दिया जाता है। बोनस वितरण समारोह से एक तरफ जहां किसानों को आर्थिक लाभ मिलता है, वही एक दूसरे से मिलजुल कर अपनी पीड़ा भी शेयर करने का मौका मिलता है। दुग्ध उत्पादक समिति के कार्यों की सराहना करते हुए श्री सिंह ने कहा कि मगध में इस समिति का अपना एक अलग स्थान है। यहां की समिति सबसे अच्छा कार्य करती है। इस मौके पर मुख्य रूप से चंदन कुमार चान्द (अध्यक्ष), किशोर कुमार (सचिव) के अलावे बोनस प्राप्त करने वाले किसान जिसमें प्रथम रामप्रवेश सिंह, द्वितीय रंजीत सिंह, तृतीय कुंज बिहारी व चतुर्थ स्थान पंकज कुमार मौजूद रहें। इस मौके पर ग्रामीण सिहांसन सिंह, कपिलदेव सिंह, बैजनाथ सिंह, कपेन्द्र सिंह, नरेश सिंह, बृजनंद सिंह, जवाहर सिंह, ब्यास सिंह, सिकेन्द्र कुमार, समरेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *