ओबरा प्रखंड के खुदवां थाने से एक किशोरी के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है।
मामले को ले पीड़ित माँ ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि किशोरी पिछले कुछ दिनों से गायब है परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका है पर गुप्त सूचना के आधार पर परिजनों को पता चला कि किशोरी के अपहरण के समय से ही बगल का एक युवक गायब है मामले को ले पीड़ित की माँ ने अपने पड़ोसी दीपक बैठा को नामजद अभियुक्त बनाया है तथा मामले में खोजबीन की मांग की है।
जानकारी देते हुए पीड़ित माँ ने बताया कि दीपक बैठा के बारे में पता चलने के बाद उनके परिजनों से बार-बार आग्रह भी की गई इसके बावजूद उसने उसकी पुत्री को लाने में असमर्थता जाहिर की है जिसके बाद पीड़ित माँ ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराई तथा उचित कार्रवाई की मांग करते हुए पुत्री के बरामदगी की गुहार लगाई है।
घटना के संबंध में खुदवां थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर ली गई है और जल्द ही इस मामले में युवक के ऊपर कार्रवाई की जाएगी।
रॉकी दूबे, ओबरा
देव के कंचनपुर गांव से 991 बोतल देसी टनाका और दो बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब कारोबारी गिरफ्तार
Be the first to comment