चितरंजन कुमार।
देव थाना क्षेत्र के मिस्र बिगहा निवासी आनंद कुमार के द्वारा दिये गए देव थाना में आवेदन के आलोक मामला दर्ज कर ली गई है। देव थाना के थाना अध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के मिश्र मिश्र बिगहा निवासी आनंद कुमार के द्वारा आवेदन दी गई थी। जिसके आलोक में मामला दर्ज कर लिया गया है। आवेदन बताया गया है कि आनंद कुमार सूर्य मंदिर के पास अपने वाहन का पूजा कर आ रहे थे। तभी मलाह टोली निवासी रुपेश पाठक एवं भोला पाठक शराब पीकर आए और अचानक जान मारने के नियत से डंडे से सर पर वार कर दिया। जिसके कारण आनंद कुमार का सर खून से लथपथ हो गया और वहीं पर गिर गया। उसके बाद 10 तोले सोने का चैन इसका कीमत आवेदन में 65 हजार कीमत बताया गया है, वह निकाल लेने का आरोप लगाया है। सहित अन्य आरोप लगाया गया है।आनन्द कुमार ने दे थाना में आवेदन दिया जिसके आलोक में जांच पड़ताल की गई और मामला दर्ज कर लिया गाय। जिसमें थाना कांड संख्या 28/24 के धारा 341,323,307,379,506 लगाया गया है और आगे कार्रवाई की जा रही है।











Leave a Reply