Macronews

The information your need

विद्या निकेतन के 44 वां वार्षिकोत्सव में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बांधा समां

रॉकी दूबे, ओबरा

    ||शिक्षा से ही हो सकते हैं सपने साकार||

ओबरा प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्या निकेतन का 44 वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम शनिवार को धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहारी सिंह व रामजी वर्मा एवं मंच संचालन डॉ○ फिरोज अहमद ने किया। बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी आलोक कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी विकास कुमार, पंचायत समिति सदस्य श्रीकांत यादव, पंचायत समिति रंजीत भगत, अभाविप छात्र नेता पुष्कर अग्रवाल एवं पूर्व मुखिया अनिल मालाकार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं द्विप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी विकास कुमार ने संबोधित करते हुए कहा की शिक्षा ही एक मात्र ऐसा साधना है जिससे आप अपने सपनों को साकार करते हुए बुलंदी तक पहुँच सकते हैं, शिक्षा ही हमें समाज में सम्मानपूर्वक जीवन जीने का तरीका सिखलाती है। वहीं समाजसेवी आलोक कुमार ने विद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा की यह विद्यालय लगातार 44 वर्षों से प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा एवं संस्कार का अलख जगाते हुए नई मिशाल कायम की है। इस विद्यालय के माध्यम से कई होनहार छात्र आज बड़े-बड़े पद पर विराजमान हैं। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों ने ने एक से बढ़कर एक भक्ति, देशभक्ति, लघु नाटक एवं झांकी की प्रस्तुति दी। इधर प्रधानाध्यापक कृष्णा प्रसाद सिंह ने अतिथियों को माला, बुके, अंगवस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में बेहतर प्रस्तुति के लिए छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर शिक्षक विकास चौधरी, कृष्ण गौरव, रवि कुशवाहा, शुभम चौरसिया, प्रिया सिंह, लवकुश कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में उपस्थित अभिभावक ग्रामीण एवं बच्चों ने ताली बजाकर स्वागत करते हुए कार्यक्रम का आनंद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *