Macronews

The information your need

बनिया बूथ पर दोपहर के दो बजे तक देखिए इतने मतदाताओं ने डाला वोट, जानने के लिए लिंक को क्लिक करें।

चितरंजन कुमार।

मदनपुर प्रखंड के बनिया पैक्स में दोपहर के दो बजे तक चार बूथ पर 967 वोट पड़ गए हैं। चार अध्यक्ष प्रत्याशियों के लिए मंगलवार को सुबह 7 बजे से शुरू हुई मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रही है। खबर भेजे जाने तक बूथ संख्या 20 (ग) पर कुल 271 मतदाताओं ने अपना मतदान किया है जिसमें 130 महिला मतदाता के साथ 141 पुरुष मतदाताओं ने वोट डाल दिया है। जबकि लगभग 200 मतदाता लाइन में खड़े हैं। वहीं बूथ संख्या 20(ख) पर 234 मतदाताओं ने वोट डाल दिया है। जिसमें 102 महिला मतदाता और 132 पुरुष मतदाताओं ने वोट डाल दिया है। जबकि 100 मतदाता लाइन में खड़े हैं। बूथ संख्या 20 (क) पर 286 मतदाताओं ने वोट डाल दिया है। जिसमें महिला 90 और पुरुष 196 वोट दे दिया है। जबकि 30 मतदाता लाइन में खड़े हैं। बूथ संख्या 20 पर कुल 176 मतदाताओं ने वोट डाल दिया है। जिसमें 21 महिला और 155 पुरुष मतदाताओं ने वोट डाल दिए हैं। जबकि 10 लोग लाइन में खड़े है। दोपहर दो बजे तक कुल 967 मतदाताओं ने मतदाधिकार का प्रयोग कर लिया है। आगे भी आपको खबर से अपडेट कराते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *