Macronews

The information your need

महंथ पंचानंद उच्च विद्यालय के संस्थापक सदस्य समाजसेवी डॉ सिद्धेश्वर पाठक के निधन पर हुई शोकसभा

  • चितरंजन कुमार-
    देव प्रखंड के सुप्रख्यात समाजसेवी शिक्षा प्रेमी ग्रामीण चिकित्सक केताकी निवासी महंथ पंचानंद उच्च विद्यालय के संस्थापक सदस्य डॉ सिद्धेश्वर पाठक के निधन पर केताकी में शोक सभा का आयोजन किया गया । शोक सभा में मौजूद लोगों ने उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा , राजनीति व समाजसेवा के क्षेत्र में उनका योगदान समाज के लिये सदैव प्रेरणादायक रहेगा । श्रधेय डॉ. सिधेश्वर पाठक जीवन पर्यंत निजी राजनीति से दूर रह कर समृद्ध और सुससंस्कृत समाज के निर्माण में अपनी जीवन समर्पित कर दिया । उनका जीवन गरीबो के प्रति समर्पित था । समाज निर्माण के दृष्टि से कई नाटकों का मंचन कराया । दोस्ताना जैसे नाटक का सफल मंचन आज भी समाज के जीवन मे प्रषांगिक है । उनके द्वारा केताकी जैसे ग्रामीण क्षेत्रो में धर्म स्थापना के लिये कई यज्ञ कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी । ग्रामीण चिकित्सा के माध्यम को भी जन् सेवा से जोड़े रखे । इस अवसर पर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु उनके तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई । शोक सभा में भाजपा जिला मंत्री सह सभापति प्रतिनिधि बिहार विधान परिषद आलोक कुमार सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता विजय कुमार सिंह, प्रसिद्ध समाजिक कार्यकर्ता अर्जुन प्रसाद उर्फ फुन्नु गुप्ता , स्थानीय मुखिया धिरेन्द्र रंजन , पैक्स अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, पंचायत समिती चंदन सिंह, जगदीप सागर, अरुण सिंह , सत्येंद्र पाठक, शशांकधर शेखर, विनय सिंह, धर्मेंदु मिश्रा, नियूटन विश्वकर्मा, धर्मेंद्र मेहता, संतोष सिंह, अमरेंद्र चौरसिया, संजीव चंद्रवंशी, आशुतोष पाठक, मंटू मिश्रा
    सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित हुये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *