चिकू जन जोश।
देव के केताकी चौक के पास पंजाब नेशनल बैंक का खुला सीएसपी,अब लोगों को पैसा जमा निकासी में सहूलियत होगी। औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के केताकी चौक के पास शुक्रवार को पंजाब नेशनल बैंक का एक सीएसपी खोला गया। पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच मैनेजर ने बताया कि केताकी बड़ी आबादी वाला जगह है। यहां आसपास के दर्जनों गांव के लोग बाजार करने पहुंचते हैं। ब्रांच में भीड़ अधिक होने से ब्रांच पर काम का लोड अधिक हो गया था। इसके वजह से एक सीएसपी को केताकी चौक के पास खोला गया है। जिसका उद्घाटन देव नगर पंचायत के नगर उपाध्यक्ष गोलू कुमार गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य चन्दन कुमार ने फीता काटकर किया।
देव के केताकी चौक के पास पंजाब नेशनल बैंक का खुला सीएसपी,अब लोगों को पैसा जमा निकासी में होगी सहूलियत











Leave a Reply