Macronews

The information your need

देव प्रखंड प्रमुख कांति देवी ने अपने तीन वर्ष के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड किया जारी

फोटो :- प्रखंड प्रमुख कांति देवी

देव औरंगाबाद से चितरंजन कुमार की रिपोर्ट ।

ग्राम पंचायत बेढ़नी के पंचायत समिति सदस्य से प्रखंड प्रमुख बनी कांति देवी ने अपने पंचायत समिति सदस्य के रूप में तीन वर्ष पूरा होने पर अपने पंचायत समिति के कार्यकाल में करवाए गए कार्यों का विवरण के साथ रिपोर्ट कार्ड जारी किया है। जारी रिपोर्ट कार्ड को उन्होंने मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक किया है। प्रमुख कांति देवी ने बताया कि सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के तहत सैंकड़ो कार्य को धरातल पर मेरे मध्यम से उतारा गया है। उन्होंने आगे कहा कि पंचायत के लोगों के आशीर्वाद एवं सहयोग से पंचायत समिति सदस्य से प्रखंड प्रमुख के सफर तक के तीन वर्षो का कार्यकाल पूरा की हूं। आशा एवं उम्मीद करता हूँ कि आगे भी इसी तरह से सहयोग प्राप्त होगा। पंचायत समिति सदस्य से प्रखण्ड प्रमुख के सफर में तीन साल पूर्ण का कार्य ब्यौरा को प्रखंड प्रमुख कांति देवी जारी किया है।

रिपोर्ट कार्ड

जिसमें ग्राग बम्होरी में मिसिर बिगहा में फेवर ब्लॉक एवं नाली निर्माण कार्य। ग्राम महुअरी में चांदपुर देनी स्थान से महुअरी देवी स्थान तक फेवर ब्लॉक निर्माण कार्य। ग्राम मिश्र बिगहा में बालूगंज पथ से मगध पब्लिक स्कूल स्कूल तक फेवर ब्लॉक निर्माण कार्य। ग्राम बनिया में श्मशान घाट पर शेड निर्माण कार्य। ग्राम बनिया में देनी स्थान से सुरेन्द्र राम के घर होते नरसिंह अभिराम के घर तक फेवर ब्लॉक निर्माण कार्य। ग्राम बनिया के चंद्रवंशी मुहल्ला में P.C.C. निर्माण कार्य। ग्राम गोपालपुर में शेखर सिंह के घर से प्रवीण सिंह के घर तक एवं शेखर सिंह के घर से मंटू सिंह के घर तक फेवर ब्लॉक का निर्माण कार्य। ग्राम एरकी महादलित टोला पर रमेश ठाकुर के घर से शिव स्थान तक फेवर ब्लॉक निर्माण कार्य।ग्राग एरकी महादलित टोला पर केताकी मुख्य पथ से कृष्णा राम के दरवाजे तक फेवर ब्लॉक एवं नाली निर्माण कार्य। ग्राम एराकी में श्मशान घाट पर चबुतरा निर्माण कार्य निर्माण। एरकी बुनियादी विद्यालय के खेल परिसर गोजराया में बॉस्केट बॉल, बैटमिंटन कोट एवं अन्य प्रकार के कोट का निर्माण विकसित करना। ग्राम पतालगंगा में फेवर ब्लॉक निर्माण कार्य। ग्राम मिश्र बिगहा में संतोष मिस्त्री के घर से देव बालूगंज पथ तक नाली निर्माण कार्य। बुनियादी विद्यालय एरकी के परिसर में फेवर ब्लॉक का निर्माण कार्य। ग्राम एरकी मुस्लिम टोला में फेवर ब्लॉक एवं नाली निर्माण कार्य। ग्राम चांदपुर में देवी स्थान के पास फेवर ब्लॉक निर्माण कार्य।एवं महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना ( मनरेगा) के तहत अन्य दर्जनों जगहों पर वृक्षारोपण कार्य के साथ मिट्टी वर्क कार्य संपन्न करवाया।

भरोसा

साथ ही साथ प्रखंड प्रमुख कांति देवी ने बताया कि शेष बचे दो वर्षों में जिस प्रकार से मेरे ऊपर पंचायत समिति सदस्यों ने भरोसा करके प्रखंड प्रमुख के कुर्सी पर बैठाया है उसी भरोसे के तहत सूर्य की नगरी देव प्रखंड को जिले में आदर्श प्रखंड के रूप में पहचान दिलाने का भरसक प्रयास जारी है। उसका भी रिपोर्ट कार्ड 2025 के अप्रैल महीने में प्रखंड प्रमुख के पदभार के एक वर्ष कार्यकाल पूरा होने पर इसी तरह रिपोर्ट कार्ड जारी करूंगा। आप सभी के द्वारा जो मार्गदर्शन प्राप्त होगा उसे भी आने वाले समय में अमल किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *