चितरंजन कुमार।
गुरुवार की संध्या गस्ती के दौरान देव थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के बेढ़नी गांव से एक शराबी को गिरफ्तार किया है। उक्त शराबी की पहचान बेढ़नी गांव निवासी स्वर्गीय बाल्केश्वर भुइयां के 35 वर्षीय पुत्र करण भुइंया के रूप में हुई है। थाना अध्यक्ष राजगृह प्रसाद ने बताया कि पुलिस अवर निरीक्षक राहुल कुमार अपने दलबल के साथ गुरुवार को संध्या गश्ती पर थे। तभी वह बेढ़नी गांव पहुंचे जहां शराब पीकर उक्त शराबी हल्ला-हंगामा कर रहा था। गिरफ्तार कर देव थाना लाया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।










Leave a Reply