देव औरंगाबाद मुख्य सड़क पर खेसर गांव स्थित धर्माकाटा के सामने ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में दो युवक जख्मी देव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद एक को किया गया रेफर

चितरंजन कुमार औरंगाबाद।

देव-औरंगाबाद मुख्य सड़क पर खेसर गांव स्थित धर्माकाटा के सामने ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में दो युवक जख्मी जख्मी हो गयें।जख्मी दोनो युवक को देव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद एक को रेफर किया गया है।घटना शनिवार की है जहां ट्रैक्टर व बाइक की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार दो युवक बुरी तरह जख्मी हो गए।आनन फानन में ग्रामीणों की मदद से दोनो घायल को ऑटो से इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देव पहुंचाया गया।मौके पर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक बाइक पर दो लोग सवार होकर देव से देव मोड के तरफ जा रहे थे।वहीं दूसरी तरफ देव मोड की ओर से ट्रैक्टर आ रही थी।
देव औरंगाबाद मुख्य सढक पर खेसर गाँव के सामने धर्म कांटा के समीप दोनों की आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार दोनो युवक बुरी तरह जख्मी हो गए।घायल युवक की पहचान जिले के नारारी कला थाना क्षेत्र के रस्तीपुर गांव निवासी रंजन कुमार और पिंटू कुमार के रूप में हुई है।बताया जा रहा है कि पिंटू अपने बहन के शादी के लिए लॉज बुक करके लौट रहा था।तभी रास्ते में सामने से आ रही ट्रैक्टर में टक्कर हो गई जिससे दोनों युवक घायल हो गए।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देव में प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहम्मद समीद एवं डॉक्टर निलम कुमारी ने प्राथमिक उपचार के बाद पिंटू कुमार को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*