Macronews

The information your need

देव के कटैया गांव में गौशाला में घुसकर कुत्तों ने गाय को बेरहमी से काटा, गाय की हुई दर्दनाक मौत

दीपक कुमार की रिपोर्ट:-

बिहार के औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के कटैया गांव से एक खबर निकल कर सामने आ रही है जहां बीते रात गौशाला में घुसकर कुत्ते ने गाय पर बुरी तरह से हमला कर दिया इससे गाय ने दम तोड़ दिया। इस घटना को लेकर गाय के मालिक पंचायत समिति सदस्य उमा देवी के पति सुनील सिंह ने बताया कि इन दिनों कटैया में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है। आवारा कुत्तों ने गाय पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया है। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

जानकारी अनुसार देव प्रखंड के कटैया गांव निवासी पंचायत समिति उमा देवी के पति सुनील सिंह के घर में बने बाउंड्री में किसी तरह आवारा कुत्ते घुस आए और गौशाला में बांधे गिर प्रजाति के कीमती गाय पर हमला कर दिया। सुनील जी ने बताया कि 2 माह पूर्व गिर प्रजाति के गाए 60 हजार में खरीदे थे जो सुबह 6 लीटर और शाम को 6 लीटर दूध देती थी। बताया जा रहा है कि इस घटना के समय रात्रि में घरवाले सोए हुए थे। घर वालों ने बताया कि कुत्तों ने गाय को जगह जगह नोट डाला है जिससे गाय ने दम तोड़ दिया है। वही लोगों को कहना है आवारा कुत्तों का आतंक क्षेत्र में लगातार देखने को मिल रहा है। जिससे पशु के साथ-साथ आदमी भी भयभीत हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कुत्ते की आतंक इतना है कि अगर कोई आदमी कुत्ते को मारने जाता है तो कुत्ते आदमी को ही खदेड़ने लगते हैं। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से इस पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *